शिमला में खाई में गिरा वाहन, छह कश्मीरी श्रमिकों की मौत

शिमला में खाई में गिरा वाहन, छह कश्मीरी श्रमिकों की मौत

शिमला, 4 दिसंबर (हि. स.)। राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कराड़घाट में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप सवार छह श्रमिकों की मौत हो गई और अन्य छह गम्भीर रूप से घायल हैं। घायलों काे आईजीएमसी अस्पताल में पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन से 12 श्रमिक सुन्नी से मंडी की तरफ जा रहे थे। सुबह सात बजे के करीब कराड़घाट में इनकी पिकअप खाई अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। शिमला से लगभग 35 किलोमीटर दूर हादसे होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों काे निकाला। पिकअप सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन की अस्पताल में मौत हुई। पुलिस ने घायलों काे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार सभी श्रमिक कश्मीरी मूल के हैं। हादसे में मारे गए चार की शिनाख्त फरीद, गुलाम, शब्बीर और तालिब के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी। एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि हादसे में पिकअप सवार जम्मू-कश्मीर के रहने वाले छह लोगों की मौत हुई है। अन्य छह घायलों का आईजीएमसी में उपचार चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Skip to content