शादी समारोह में गोलगप्पों का खूब लुत्फ लिया श्रद्धा कपूर ने

शादी समारोह में गोलगप्पों का खूब लुत्फ लिया श्रद्धा कपूर ने
शादी समारोह में गोलगप्पों का खूब लुत्फ लिया श्रद्धा कपूर ने

मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने एक शादी समारोह में शिरकत की, जहां उन्होंने जमकर गोलगप्पों का लुत्फ उठाया। इस खास मौके की एक्ट्रेस ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें वह ब्राउन कलर के एथनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उन्हें पानी पूरी खाते हुए देखा जा सकता है, जिससे जाहिर होता है कि वह गोलगप्पों की कितनी बड़ी फैन हैं। तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, गिनना भूल गई फिर याद आया शादी में तो पानी पूरी अनलिमिटेड होती है । पानी पूरी लवर्स ! उनकी इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान आकर्षित कर लिया और लोग कमेंट्स में अपनी पसंदीदा स्ट्रीट फूड डिश पर चर्चा करने लगे । श्रद्धा कपूर अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह एक कटोरे में पपीता लिए बैठी थीं। इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस से पूछा था कि क्या उन्होंने उसमें चाट मसाला डाला है या नहीं? बाद में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर कर खुलासा किया कि उन्होंने पपीते पर चाट मसाला डाला था और लिखा, भगवान ने पपीता चाट मसाला के साथ खाने के लिए ही बनाया है।

फिल्मी दुनिया की बात करें तो श्रद्धा कपूर को आईफा 2025 में सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस कैटेगरी में उनके साथ आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम और नितांशी गोयल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल होंगे। श्रद्धा कपूर अपनी क्यूटनेस और एनर्जी के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनकी यह मस्तीभरी पोस्ट इस बात का सबूत है कि वह हर छोटी- है छोटी चीजों में खुशी ढूंढती हैं और उसे अपने चाहने वालों के साथ साझा करना पसंद करती हैं। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग बल्कि अपनी खाने की पसंद को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

शादी समारोह में गोलगप्पों का खूब लुत्फ लिया श्रद्धा कपूर ने
शादी समारोह में गोलगप्पों का खूब लुत्फ लिया श्रद्धा कपूर ने