शादी समारोह में उछाले गए पैसे उठाने में युवक ने मासूम को मारी गोली
- चश्मदीद मासूम ने बताई आंखों देखी घटना
- गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी
कानपुर देहात, 25 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के सिकन्दरा थानाक्षेत्र में शुक्रवार की देर रात वैवाहिक कार्यक्रम में डांस के दौरान उछाले गए पैसे उठाने पर दबंग ने मासूम पर गोली चला दी। गोली मासूम के पेट को चीरती हुए पार निकल गई। लहुलूहान हालत में मौजूद लोगों के मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से नाजुक िस्थिति होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।
सिकंदरा थानाक्षेत्र में बीती रात एक बारात विमला गेस्ट हाउस में चल रही थी। शादी समारोह में खाना बनाने वाले हलवाई मानपुर से कुछ मासूमों को पैसे का लालच देकर काम कराने के लिए ले गए थे। अगवानी के दौरान जब बाराती डांस कर रहे थे। इस दौरान बारात में शामिल लोगों द्वारा पैसे उछाले जा रहे थे। उछाले गए पैसे उठाने में एक मासूम आनंद पहुंच गया। बच्चे को पैसे उठाते देख बारात में शामिल एक युवक ने मासूम आनंद को पकड़ लिया और पहले बच्चे को लात मारी। जब इतने से भी युवक का मन नहीं भरा तो उसने मासूम को गोली मार दी। गोली बच्चे के पेट के आर-पार निकल गई। घटना से वहां हड़कम्प मच गया और मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में हालत खराब देखते हुए उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल मासूम के साथ गेस्ट हाउस गए साथी मासूम रोहित ने शनिवार को घटना की पूरी आंखों देखी सच्चाई पुलिस को बताई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।