शांतिदान आश्रम में चेतना लेडीज क्लब दीं 50 कुर्सियां
गुवाहाटी (विभास ) । मानव सेवा के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रही चेतना लेडीज क्लब की सदस्याओं ने लंकेश्वर स्थित शांतिदान आश्रम में 50 कुर्सियां उपलब्ध कराई। अध्यक्ष मंजू केजरीवाल ने बताया कि पितृपक्ष के उपलक्ष्य में क्लब की ओर से आश्रम की जरूरत अनुसार उनके निवेदन पर वहां रह रहे वृद्ध एवं दिव्यांगों के लिए यह कुर्सियां दी गई । गुवाहाटी (विभास ) । मानव सेवा के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रही चेतना लेडीज क्लब की सदस्याओं ने लंकेश्वर स्थित शांतिदान आश्रम में 50 कुर्सियां उपलब्ध कराई। अध्यक्ष मंजू केजरीवाल ने बताया कि पितृपक्ष के उपलक्ष्य में क्लब की ओर से आश्रम की जरूरत अनुसार उनके निवेदन पर वहां रह रहे वृद्ध एवं दिव्यांगों के लिए यह कुर्सियां दी गई । क्लब की ओर से सभी के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था भी की गई। आश्रम की सिस्टर क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सचिव समता गोलछा, सुनिता सराफ, बबीता अग्रवाल, ममता हरलालका मौजूद थी । वरिष्ठ सदस्य मंजू जालान ने बताया कि इसके अलावा बी बरुवा कैंसर अस्पताल में बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। इस कार्य को संपादित करने में क्लब की सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा।