शराब ठेका खोलने पर महिलाओं ने विरोध किया, महिलाओं ने डीसी से की शिकायत

पलवल (हिंस)। पलवल में शराब ठेके खोने पर गांव की महिलाओं ने जमकर विरोध किया। महिलाओं ने कहा कि अगर यहां ठेका खोला गया, तो यहां का माहौल खराब हो जाएगा। क्योंकि दिन-रात शराबियों और शरारती तत्वों का यहां जमावड़ा रहेगा। महिलाओं ने शनिवार को गांव में शराब का ठेका न खोलने को लेकर डीसी से की शिकायत की है। लोहगढ़ गांव में शराब ठेका खोला जा रहा है। जिसकी सूचना मिले की महिलाओं मौके पर पहुंची और विरोध किया। महिलाएं उस दुकान के आगे धरने पर बैठ गई। महिलाओं ने कहा कि यहां किसी भी कीमत पर शराब का ठेका नहीं खुलने देंगी। महिला ने कहा कि शराब का ठेका गांव की परिधि से बाहर खुलना चाहिए ना कि गांव के अंदर। जिसकी लिखित शिकायत गांव की महिलाओं ने डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को दी है। डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि पहले भी जिले में शराब के ठेके के विरोध में महिलाएं लामबंद हो चुकी हैं। ग्रामीण महिला सीमा व ज्योति ने कहा कि यहां शराब का ठेका खुलता है। तो यहां का माहौल बिगड़ जाएगा। उनकी छोटी-छोटी बच्चियों और बच्चे सुरक्षित नहीं रहेंगे। यहां पर शराबी आए दिन हंगामा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर शराब का ठेका यहां खुलता है तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना होगा ।

शराब ठेका खोलने पर महिलाओं ने विरोध किया, महिलाओं ने डीसी से की शिकायत
Skip to content