वॉट्सन के तेज शतक से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स जीता

वॉट्सन के तेज शतक से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स जीता
वॉट्सन के तेज शतक से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स जीता

शेन वॉटसन की आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के एक मैच में में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 137 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने वाटसन के 61 गेंदों में बनाये 122 रनों की सहायता से एक विकेट पर 260 रन बनाये | इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते दक्षिण अफ्रीकी मास्टर्स 123 रनों पर ही सिमट गयी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से बे लॉफलिन ने तीन विकेट लिए जबकि जेवियर डोहर्टी और ब्राइस मैकगेन ने दो-दो विकेट लिए । नाथन कूल्टर नाइल और नाथन रियरडन को भी एक-एक विकेट मिला।

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने वडोदरा लेग का शानदार समापन किया। इस टूर्नामेंट में पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई

मास्टर्स ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉटसन ने आक्रामक बल्लेबाजी की। ये बल्लेबाजी ऐसी थी जैसी वह संन्यास से पहले राष्ट्रीय टीम की ओर से करते थे।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की पारी की शुरुआत कैलम फर्ग्यूसन ने की। उन्होंने नाबाद 85 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए वॉटसन ने तेजी से रन बनाये। इन दोनों ने मात्र 15 ओवरों में 186 रन बनाए। इसके बाद वॉटसन ने बेन डंक के नाबाद 34 रनों के साथ मिलकर 74 रन बनाए और टीम को एक विकेट पर 260 रनों तक

पहुंचाया। वॉटसन ने अपनी पारी में जमकर चौके, छक्के लगाये ।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही । सलामी बल्लेबाज हेनरी डेविड्स शुरुआत में ही पेवेलियन लौट गये । इसे बाद हाशिम अमला ने 19 गेंदों में सात चौकों की सहायता से 30 रन बनाए, जबकि रिचर्ड लेवी और अल्वीरो पीटरसन ने 22 और 28 रन बनाए । कप्तान जैक कैलिस चोटिल होने की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर पाये और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स 17 ओवरों में 123 रन ही बना पायी ।

वॉट्सन के तेज शतक से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स जीता
वॉट्सन के तेज शतक से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स जीता