वेतन वृद्धि में पक्षपात का आरोप

वेतन वृद्धि में पक्षपात का आरोप
वेतन वृद्धि में पक्षपात का आरोप

चित्तौड़गढ़ (हिंस)। चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) में ठेका श्रमिकों ने वेतन बढ़ोतरी में पक्षपात करने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में बुधवार को ठेका श्रमिक जुटे और विरोध जताया है। इस दौरान ठेका श्रमिकों ने डेयरी चेयरमैन को भी अपनी मांग से अवगत करवाया है कि डेयरी में कुछ कर्मचारियों के पक्षपात तरीके से वेतन की वृद्धि कर दी गई। कम दैनिक वेतन पर काम कर रहे श्रमिकों ने पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ देर काम छोड़ प्लांट और कार्यालय से भी बाहर आ गए। जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़ डेयरी में करीब 250 ठेका श्रमिक कार्यरत है। इनमें से कुछ कर्मचारियों के प्रबंध निदेशक के ट्रांसफर होकर रिलीव होने की अवधि में वेतन वृद्धि की बात सामने आई थी। इसी को लेकर शेष रहे 200 से अधिक ठेका कर्मचारियों में नाराजगी हो गई।

वेतन वृद्धि में पक्षपात का आरोप
वेतन वृद्धि में पक्षपात का आरोप