जोधपुर ( हिंस) । विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत शहर के सभी प्रखंडों में विराट शक्ति संगम कार्यक्रम कर विहिप के 60 वर्षों की उपलब्धियां व कार्य योजना बता समाज को जुड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत बागर प्रखंड का राम मोहल्ला रामद्वारा में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि जन्माष्टमी पर संतों के सानिध्य में शुरू हुए विहिप का उद्देश्य ही सनातन संस्कृति की स्थापना के साथ जीवन मूल्यों की पुनर्प्रतिष्ठा कर राष्ट्र का नव निर्माण करना था। उन्होंने कहा कि साठ वर्षों में विहिप ने रामसेतु बचाने के लिए देशभर में चक्का जाम हो या बुड्ढा अमरनाथ यात्रा सहित कार्य संतों के मार्गदर्शन व संगठन के नेतृत्व में हुए। जिला सहमंत्री मदन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दईजर प्रखंड का कार्यक्रम धर्मो रक्षति रक्षितः॥ विश्व हिन्दू परिषद् बागर प्रखण्ड विराट शक्ति संगम माणकलाव चौराहे पर हुआ जिसमें मुख्य वक्ता पंडित राजेश दवे ने देश में वर्तमान स्थिति व हिंदू समाज पर आ रहे संकट पर प्रकाश डाला और कहा कि संगठित हिंदू से ही अब आगे का जीवन सहज होगा । विहिप महामंदिर प्रखंड के नरेंद्र सिंह ने बताया कि महामंदिर प्रखंड द्वारा शक्ति संगम माता थान पर हुआ जिसमें मुख्य वक्ता विहिप प्रांत सहमंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने विचार रखे। इस अवसर पर प्रदीप सांखला धारुराम मेघवाल, करण देवड़ा, दिनेश चौहान, खुशाल प्रजापत यशपाल कच्छवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।