विश्वनाथ । विश्वनाथ चारिआलि शहर के विश्वनाथ घाट रोड में स्थित शांति निवास के सभागार में कल (सोमवार ) 3.30 बजे हिंदी साहित्य संगठन मुख्य शाखा बंगाईगांव के अंतर्गत विश्वनाथ जिला इकाई में दूसरी स्थापना दिवस के साथ दसवीं और बारहवीं में हिंदी विषय में कुल 80 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक विद्यार्थीओ को सम्मान समारोह जिला सचिव सैयदा आनोवारा खातून की संजोजन एवं संचालन में और नागेश गुप्ता जी के अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। उक्त सभा में उपस्थित थे मुख्य अतिथि के रुप में समाज सेवक आदरणीय प्रभुनाथ सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार लेखक आदरणीय हरि प्रसाद लुईटेल, कवि जमीर आहमेद, युनुस खान, सुरेन्द्र साहनी, विश्वनाथ कालेज हिंदी विभाग की अध्यापिका श्रीमती गीता वर्मा जी, वरिष्ठ नागरिक भगवान प्रसाद आदि। साथ ही विश्वनाथ इकाई हिंदी साहित्य संगठन के सदस्य /सदस्या गण अध्यापिका रुकसात पारवीन, अध्यापिका जेसमीन वेगम, हिंदी साहित्य संगठन के ( निरीक्षक), हिंदी सेवी, युवा लेखक, प्रतापगढ़ टी स्टेट मॉडल हाई स्कूल के अध्यापक संतोष कुमार महतो जी, कुमलीया हाई स्कूल के अध्यापक व हिंदी साहित्य संगठन के (कोषाध्यक्ष) सुधन साहनी जी, जिला सचिव एवं पाभई टी स्टेट मॉडल हाई स्कूल के अध्यापिका युवा कवयित्री सैयदा आनोवारा खातून जी, अध्यापिका एवं युवा कवयित्री मनीषा पाल जी और विद्यार्थीयो के माता पिता एवं अभिभावक गण | फारहीना खातून और प्रतीमा वर्मन को बारहवीं में हिंदी विषय में लेटार अंक लेकर उत्तीर्ण होने के कारण दोनो को एक एक असमीया फुलाम गामोछा सर्टिफिकेट और कलम से सम्मानित किया गया। दसवीं में गुलमत खातून, नाईमा बेगम, प्रितम ठाकुर, नितीन कुमार गुप्ता, नमीत कुमार गुप्ता, दिपीका सिंह, दिव्यांशु कुमार, आदित्य लोड, विमल साहनी, जिसन आहमेद, सबनम खातुन, रेखा रानी नेवार, नीशा कुमारी राय, मधुस्मिता दे, फरिदुल इस्लाम, सुदर्शन फुकन, समी को सर्टिफिकेट असमीया फुलाम गामोछा और कलम से सम्मानित किया गया। हरि प्रसाद लुईटेल जी प्रभुनाथ सिंह, गीता वर्मा, सुरेंद कुमार साहनी समी ने हिंदी साहित्य संगठन के बच्चों को प्रोत्साहित करने का निर्णय कार्य को सही और सकारात्मक विचार के रुप में समर्थन और धन्यवाद ज्ञापन किया, जो भविष्य में यें बच्चे हिंदी भाषा के विकास में कदम आगे बढ़ाएं और हर जगह हिंदी का प्रचार जोरदार हो । समा में उपस्थित सभी को अपने सुंदर शब्द के पुष्प और उपमा से धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार महतो जी ने किया ।