विश्वनाथ: विश्व हिंदू परिषद ने स्थापना दिवस के साथ मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

बिश्वनाथ (विभास ) । बिश्वनाथ जिले के बिश्वनाथ ग्रामीण प्रखंड के कुमलिया खंड में विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस और श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने कृष्ण की लीला पर आधारित विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किये। शाम को श्रीकृष्ण आरती के बाद धर्म सभा हुई। बैठक की अध्यक्षता कुमलिया प्रखंड समिति के अध्यक्ष पद्म चौहान एवं ने की तथा संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूद्र ढुंगेल ने किया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू पारिषद उत्तर पूर्व प्रांत की मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती बकुल रॉय ने भाग लिया, उन्होंने जनसंख्या वृद्धि, प्लास्टिक के उपयोग आदि के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदू समाज में प्रत्येक मां को अपने बच्चों को कैसे शिक्षित करना चाहिए उन्होंने बैठक में उपस्थित माताओं को हिंदू संस्कृति की सलाह दी। उन्होंने उपस्थित माताओं को सलाह दी कि किस प्रकार हिंदू समाज की प्रत्येक मां को अपने बच्चों को हिंदू संस्कृति से संस्कारित करना चाहिए। सभा के अंत भजन कीर्तन के कार्यक्रम होने के बाद पूरे दिन चलने वाला कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में बिश्वनाथ जिला समिति के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव इंद्रजीत गुप्ता, सहायक सचिव विकास कार्की, बिश्वनाथ ग्रामीण खंड सत्संग प्रमुख टंकनाथ घिमिरे, कुमलिया खंड समिति के सचिव पंकज मिजार और मदन कार्की के साथ स्थानीय ब्यक्ति उपस्थित थे ।

विश्वनाथ: विश्व हिंदू परिषद ने स्थापना दिवस के साथ मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव


Skip to content