विश्वनाथ में विश्व हिंदू परिषद के उत्तर प्रांत का शौर्य जागरण यात्रा रथ का समागम
विश्वनाथ (विभास) । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल उत्तर पूर्व प्रांत के द्वारा 7 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक शौर्य जागरण यात्रा का रथ परिक्रमा के तहत आज विश्वनाथ चारिआलि शहर में के सार्वजनिक धर्मशाला प्रांगण में संध्या 6 बजे शौर्य जागरण यात्रा रथ का जयश्रीराम की जयघोष के साथ आगमन हुआ । विश्व हिंदू परिषद विश्वनाथ जिला समिति ने रथ जागरण यात्रा रथ का भव्यता के साथ स्वागत किया । सर्वप्रथम शौर्य जागरण रथ में विराजे प्रभु राम का दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। श्रद्धालुओं महिलाओं ने विराजमान श्रीराम की पूजा अर्चना और आरती की। जय श्रीराम के ध्वनियों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके बाद शौर्य जागरण यात्रा रथ को विश्वनाथ चारिआलि के शहर के बीचों बीच स्थित प्रसिद्ध मंदिर ठाकुरबाड़ी ले जाया गया। वहां पर पहुंचते असंख्य भक्तों में जयश्रीराम के नारे गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम भगवान राम दरबार को प्रमाण किया और पूजा की। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के तेजपुर विभाग के संगठक प्रमुख शशीकांत पांडे, विश्वनाथ जिला के अध्यक्ष सपोन राजखोवा, सचिव इंद्रजीत गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक किशोर कुमार डेका और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।