विश्वनाथ और बरपेटारोड में मनाई गई गीता जयंती

विश्वनाथ (विभास ) । आज श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव लीला कांता सरमा ने बताया कि गीता जयंती के शुभ अवसर पर आज यहां समर दलानी स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में एक गीता प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर को मनाने के लिए कुल बीस भक्तों ने गीता का पाठ किया। इसके बाद इलाके की महिला समाज द्वारा नाम कीर्तन किया गया। इसी दिन अर्जुन ने पहली बार महाभारत के युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण से गीता के श्लोक सुने थे। इस कार्यक्रम में नारद उपाध्याय, दामोदर भराल, पुण्य निरोला, मेघश्याम शर्मा, पूर्ण कुमार शर्मा, होमनाथ ढकाल, भीम प्रसाद घिमिरे, मधुसूदन भराल, लीला कांता शर्मा, अग्नि प्रसाद दुलाल सहित धर्मप्रेमी लोग उपस्थित थे। बरपेटारोड से हमारे संवाददाता के अनुसार स्थानीय श्रीराधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के भव्य प्रांगण में गीता परिषद बरपेटारोड समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गीता जयंती महोत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित रामदेव शर्मा एवं पंडित विकास शर्मा ने गीता परिषद के अध्यक्ष मंगतू राम गौरीसरिया को श्रीमद् भागवत गीता का विधिवत पूजन करवाकर किया। तत्पश्चात स्तुति एवं विष्णु सहस्रनाम पाठ करके श्रद्धेय स्वामी रामसुखदासजी महाराज के सानिध्य में महन्त श्री क्षमाराम जी महाराज द्वारा गाई गई गीताजी की ऑडियो के साथ-साथ उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक स्वर में गीताजी के 18 अध्याय का पाठ किया एवं हरि नाम संकीर्तन करके गीताजी की आरती की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की एवं भक्तों की उपस्थिति सराहनीय रही ज्ञात हो स्वर्गीय हनुमान प्रसादजी अग्रवाल ने चार दशक पहले गीता परिषद की स्थापना कर गीता पाठ एवं गीता जयंती उत्सव प्रारंभ किया तभी से यह जयंती हर साल मनाई जाती है। अंत में परिषद के अध्यक्ष ने श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष, सचिव एवं धार्मिक महिला समिति तथा सभी उपस्थित भक्तों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया।

विश्वनाथ और बरपेटारोड में मनाई गई गीता जयंती
Skip to content