गुवाहाटी (विभास ) । विप्र युवा असम ने छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में गीता प्रेस गोरखपुर प्रकाशित धार्मिक पुस्तकों के केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जीएसटी जॉइंट कमिश्नर मनोज शर्मा ने पुस्तक पूजन कर साहित्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान विशिष्ठ समाज सेवी दिनेश पारीक, गोपाल भारद्वाज, संपत मिश्र, अरुण गोठेचा, आनंद पारीक, ललित जोशी, सहित विप्र युवा, असम के अध्यक्ष अंकित पारीक, सचिव विकास पारीक, पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, विपिन पारीक, हेमंत शर्मा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस मौके पर गीता प्रेस गोरखपुर के अधिकृत पुस्तक वितरक अशोक शर्मा ने बताया कि महानगर के मध्य गोरखपुर धार्मिक पुस्के सेवा सदन टी में उपलब्ध है। ऐसे स्टॉल की धर्मपरायण लोगों को बहुत जरूरत थी। अब समाज बंधुओ एवं मातृशक्ति को धार्मिक ग्रंथ सहज एवं सुलभ उपलब्ध होते रहेंगे । विप्र युवा, असम इसके संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।