विधायक अशरफुल हुसैन एक घंटे के लिए सदन से निलंबित

विधायक अशरफुल हुसैन एक घंटे के लिए सदन से निलंबित
विधायक अशरफुल हुसैन एक घंटे के लिए सदन से निलंबित

गुवाहाटी (हिंस) । असम विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सदन की कार्रवाई प्रश्नोत्तर सत्र के साथ शुरू हुई । इस दौरान अनुशासनहीनता के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक अशरफुल हुसैन को सदन से एक घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया। मंगलवार को सदन में कार्रवाई के दौरान विधायक अशरफुल हुसैन लगातार अनुशासनहीनता कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी ने उन्हें अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी, लेकिन लगातार सदन की मर्यादा भंग करने की कोशिश करते रहे। सदन में हंगामा करने के कारण अध्यक्ष ने विधायक अशरफुल को एक घंटे के लिए सदन से निलंबित करने का निर्णय लिया। सदन में विधायक पर निलंबन पर विपक्ष नाराजगी जताई और इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध बताया। वहीं, सत्तापक्ष का कहना है कि सदन की गरिमा बनाए रखना जरूरी है।

विधायक अशरफुल हुसैन एक घंटे के लिए सदन से निलंबित
विधायक अशरफुल हुसैन एक घंटे के लिए सदन से निलंबित