तिरुवनंतपुरम् । केरल की चर्चित वायनाड लोकसभा सीट 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक वायनाड में 60.79 फीसदी वोटिंग हुई। यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, और अब यहां पर हो रहे उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। प्रियंका पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं। वायनाड सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं । जबकि उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार नव्या हरिदास से है । वायनाड में प्रियंका समेत 16 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है और अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। प्रियंका गांधी ने वोटिंग के बाद सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि वायनाड के लोगों को जिन्होंने मुझे अपना प्यार दिया और खुले दिल से मेरा स्वागत किया, अपनी पूरी ताकत से आगे आने और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । आप सभी लोग मेरे लिए और भी अधिक मेहनत करने और हमारे राष्ट्र के आदर्शों के लिए लड़ते रहने की प्रेरणा हैं । वायनाड सीट के अलावा चेलक्करा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराया गया। इन दोनों ही सीटों पर सुबह तेजी से वोटिंग शुरू हुई । चेलक्करा सीट पर 69 फीसदी से अधिक वोट डाले गए। चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती 8 घंटों में दोनों ही सीटों पर 50 फीसदी से अधिक वोटिंग हो गई थी। वायनाड में 3 बजे तक 50.63 फीसदी और चेलक्करा में 3 बजे तक 50.86 फीसदी वोटिंग हो गई थी। 5 बजे तक वायनाड में 61 फीसदी वोट पड़ गए। हालांकि वोटिंग प्रतिशत की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि आयोग की ओर से फाइनल वोटिंग प्रतिशत घोषित नहीं की गई है। दक्षिण राज्य केरल की दोनों सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया गया । हालांकि कुछ पोलिंग बूथ से ईवीएम में खराबी की शिकायतें जरूर आईं, लेकिन वोटिंग में ज्यादा बाधा नहीं पड़ी। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9.30 बजे तक वायनाड सीट पर 13.7 फीसदी वोट पड़े थे और 11.30 बजे तक वोटिंग 27.43 फीसदी और 12.30 बजे 34.38 फीसदी हो गया था। दोपहर बाद 3 बजे तक यहां पर 52 फीसदी के करीब वोट पड़ चुके थे। शाम 5 बजे तक वायनाड सीट पर 60.79 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। वायनाड लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी ( रिजर्व), सुल्तान बरी (रिजर्व) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की निलांबुर, ईरानद और वंडूर सीटें शामिल हैं। अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी। इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि चेलक्करा सीट पर एलडीएफ नेता के राधाकृष्णन के अलाथुर से सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है। यहां पर कुल 6 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।