
लोहरदगा, (हि.स.) । लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड में मंगलवार को झारखंड राज्य जलछाजन मिशन योजना ग्रामीण विकास विभाग प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत वाटर शेड यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप शेखावत द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर जीप अध्यक्ष रीना कुमारी भगत ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि किसान सरकार को योजना में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने अपने घर और गांव में योजनाओं का चुनाव करें। इसके तहत मेढ़ बंधी, तालाब निर्माण, डोभा निर्माण मेढ़ में वृक्षारोपण और कृषि की नई तकनीक अपनाकर अपनी आजीविका को अपनाए और जीवन मे आगे बढ़े। आज कई ऐसे किसान हैं जो परंपरागत खेती से हटकर एस्ट्रॉबेरी, गन्ना, फूल जैसे खेती अपना कर आगे बढ़ रहे हैं। इसे हर किसान को अपनाने की जरूरत है। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप शेखावत नेकहा कि हमारा जिला ग्रामीण जिला है और यहां निवास करने वाले किसान हैं। ऐसे में जरूरत है कि पानी का रख रखाव करते है । कम पानी मे ज्यादा कृषि की तकनीक पर ध्यान दिया जाए। आज जिन किसानों को सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे किसानों से भी सीखने की जरूरत है । हर किसान की जिम्मेवारी है कि इस योजना को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि हमारे प्रधानमंत्री का जो सपना है वह पूरा हो सके । कार्यक्रम मे सभी अतिथियों की ओर से अलग अलग विभाग के जरिए लगाए गए स्टाल का निरीक्षण करते हुए पपीता, ओल, अमरूद, गेहूं, सरसों इत्यादि उत्पाद का बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में फीता, गमला व छोटा फुहारा मशीन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा प्रखण्ड पि रसर में पौधारोपण किया गया। मेढबन्धी को लेकर भूमि पूजन किया गया तथा अतिथियों द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
