वसुंधरा राजे ने की सीएम भजनलाल की तारीफ कहा, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को अच्छे मार्क्स दिए

जयपुर ( हिंस)। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट कार्यक्रम का सोमवार को जयपुर में आगाज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जेईसीसी पहुंचकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम के काम की तारीफ की। कार्यक्रम समाप्ति के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे मुख्यमंत्री को इतने अच्छे मार्क्स दिए हैं, इसका मतलब यह है कि पूरी सरकार ने मिलकर गहलोत सरकार के बाद एक साल में जो बदलाव किए हैं, वो रंग लाए हैं। राजे ने कहा कि आज जो देखने को मिला है। उसका फल आएगा। राजस्थान पर इसका पूरा असर होगा। आज जो आप देख रहे हैं, ये जमीन पर आते ही नौकरी और इकोनॉमी के साथ राजस्थान का रंग बदलने का मौका मिलेगा। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि यह सब जल्दी से जल्दी जमीन पर आ जाए। अगले चार सालों में राजस्थान को अच्छे से फलते-फूलते देखने का मौका मिले। राजे ने कहा कि हमारा अगला कदम क्या हो सकता है? उस पर प्रधानमंत्री ने आज हमें एक खाका खींचकर दिखा दिया है। मुझे लगता है, अभी शुरुआत है। हमने एक फाउंडेशन के रूप में इसे शुरू करने का काम किया है। अगर इन कदमों पर हम चलते रहेंगे, राजस्थान नई ऊंचाइयों को छू लेगा। विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए राजे ने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए ।

वसुंधरा राजे ने की सीएम भजनलाल की तारीफ कहा, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को अच्छे मार्क्स दिए
Skip to content