वरुण धवन और नताशा दलाल को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी बेटी लारा के साथ स्पॉट किया गया। पैपराजी ने उनकी बेटी का चेहरा दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे फैंस ने नाराजगी जताई। फैंस ने पैपराजी की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा, बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान करें । वरुण ने अब तक अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है और सोशल मीडिया पर उस का चेहरा नहीं दिखाया। वरुण की प्रोफेशनल लाइफ में हाल ही में उनकी फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई है, जिसे मिक्स रिव्यू मिले। आने वाले प्रोजेक्ट्स में वह नो एंट्री 2 और बॉर्डर 2 में नजर आएंगे।