गुवाहाटी (विभास)। गुवाहाटी महिला समिति की सदस्यों ने 28 सितंबर को विद्या अनुसंधान केंद्र, छ: माइल में मासिक सभा के साथ साथ मां दुर्गा के नवरात्रि आगमन की खुशी में भक्ति से परिपूर्ण मां का मनुहार कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा का शुभारंभ अध्यक्ष बंदना बगड़िया ने ऊंकार मंत्र से प्रारंभ कर एक प्रेरक कहानी से सभी सखियों का स्वागत किया। जोनल अध्यक्ष ललिता ने इन्दौर में हुई वार्षिक सभा की रिपोर्ट बताई एवं गुवाहटी समिति को जो 2 पुरस्कार मिले उसके बारे में सभी को बताया जिससे सभी बहुत खुश हुए और आगे भविष्य में ज्यादा संख्या में पुरस्कार मिले इस पर सक्रिय अथक प्रयास करने पर विचार किया गया । आगामी 18 अक्तूबर को होने वाले एक्जीबिशन एफटीएस बाजार के बारे में एक्जीबिशन प्रभारी सुशीला जी गुप्ता ने पूरी जानकारी दी एवं सभी बहनों को तैयारी में लगे रहने कहा सचिव किरण खेतान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कल्याण मंत्र के साथ सभा का समापन के पश्चात मां का मनुहार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। श्रीमती ज्योति बाजोरिया ने सर्वप्रथम मां दूर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर, भावपूर्ण नृत्य के साथ गणपति का आह्वान किया। तत्पश्चात् सभी बहनों ने गरबा नृत्य करते हुए अपने मनमोहक नृत्य से सभा कक्ष को भक्तिमय बना दिया। मधु जी गोएंका के बेटे की सगाई के उपलक्ष में उन्होंने बहुत ही स्वादिष्ट नाश्ता करवाया। ज्योति बाजोरिया ने अपनी बेटी समारा की याद में 5 एकल विद्यालय हेतु धन राशि अनुदान किया । प्रचार-प्रसार प्रभारी बिमला बजाज ने बताया कि सभी सदस्यों की त्योहारी परिधान में सक्रिय भागीदारी रही राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमा देवड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष रीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मीरा सराफ, सह कोषाध्यक्ष जयति जाना के साथ अन्य सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम बहुत सफल रहा।