वन बंधु परिषद, गुवाहाटी चैप्टर का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

गुवाहाटी (विभास)। वनबंधु परिषद गुवाहाटी चैप्टर का दीपावली मिलन समारोह 6 माइल स्थित आध्यात्म-विद्या अनुसंधान केंद्र में संपन्न हुई। चैप्टर के नॉर्थ ईस्ट के चेयरपर्सन श्री सुभाष जी सिकरिया द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत अभिनंदन करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी तत्पश्चात महिला समिति की अध्यक्ष वंदना बगड़यिा ने अपने संबोधन में महिला समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए एकल अभियान एक जन आंदोलन है और एक मात्र देश उत्थान का राष्ट्र व्यापी संगठन है जिसकी नगर संगठन है। एसटीएस यानी कि वन बंधु परिषद है और महिला समिति दान पात्र या अन्य अनुदान से संग्रहित राशि एकल विद्यालय संचालन हेतु प्रदान करते हैं। जिस गांव के विद्यालय में बच्चों के बैठने हेतु बेंच ना हो उन्हें जमीन पर बैठना पड़े वहां तीरपाल देने का निर्णय लिया गया है और तिरपाल अनुदान हेतु की सहमति इंदिरा जिंदल ने दिया है। श्री हरि सत्संग समिति पूर्वोत्तर के बहनों द्वारा भजन प्रस्तुत की गई एवं नगर की विश प्रसिद्ध गायिका मीनाक्षी बुच्चा ने अपने फिल्मी गाने व भजन के साथ समा को बांधे रखा सभी श्री हरि सत्संग समिति की बहने व महिला समिति के सदस्य गानों पर और भजन पर झूम उठे चैप्टर के सचिव बीएल नवलक्खा ने भी गाना प्रस्तुत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन और कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। लजीज व्यंजन की सभी ने लुत्फ उठाया। चैप्टर के संरक्षक रामावतार भर्तिया बिनोद कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला समिति की कोषाध्यक्ष उमा देवड़ा, पूर्व अध्यक्ष मीरा सराफ, समिति सचिव किरण खेतान, सुमित्रा हरलालका, सरला काबरा सुमित्रा काबरा के साथ ही अन्य सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा।

वन बंधु परिषद, गुवाहाटी चैप्टर का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
Skip to content