
हिसार( हिंस)। लॉरेंस गैंग से जुड़े गुर्गे पर एक लड़की के अपहरण का आरोप लगाते हुए युवती को बरामद करने की गुहार लगाने का मामला राष्ट्रीय महिला आयोग की महिला जनसुनवाई में उठा है। पीड़िता के माता- पिता ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के समक्ष पेशकर बेटी की तलाश करने व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। खास बात है कि जिस गुर्गे पर अपहरण का आरोप है वह युवक पंकज भी महिला आयोग के सामने बैठा था। उसने आयोग के समक्ष कहा कि खुशबू घर से अकेली गई है। आयोग सदस्य के समक्ष उंगली दिखाकर बात करने पर आयोग सदस्य ने उसे फटकार भी लगाई और अपनी सीट पर जाकर बैठने की बात कही। आयोग सदस्य अनीता देवी बोली कि लड़की कहां है? पुलिस ने क्या कार्रवाई की ? पुलिस ने बताया कि लड़की और उसकी मां का फोन भी ट्रेस किया था और अखबारों के माध्यम से सूचना दी गई है। अभी तक पता नहीं लगा है। आयोग सदस्य ने पुलिस को जल्द तलाश कर उचित कार्रवाई के आदेश दिए। आरोपी पर आर्म्स एक्ट सहित कई केस आरोपी पंकज पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। वह अवैध पिस्तोल के साथ गिरफ्तार भी किया जा चुका है। जब इस बारे में पंकज से भी बात की गई तो कहा कि खुशबू की पहले उसके साथ बातचीत होती थी, पर अब काफी समय से कोई संपर्क नहीं हुआ। उसने पुलिस को भी यह बात बताई परंतु एक न सुनीं। हिसार के जिला सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी और हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया की अध्यक्षता में बुधवार को महिलाओं से जुड़े मामलों एवं शिकायतों के समाधान के लिए जन सुनवाई आयोजित की गई । उसी दौरान आदमपुर निवासी लड़की के माता-पिता भी पहुंचे और आयोग सदस्य को मामले से अवगत कराया। शिकायत में पंकज पर कई मुकदमों का जिक्र आयोग सदस्य को दी शिकायत में आदमपुर निवासी अनीता देवी ने बताया कि उसकी बेटी खुशबू आरोपी पंकज के साथ अगस्त 2021 से उसके घर पर लिव इन रिलेशनशिप में रही थी। कुछ दिनों तो ठीक रहा। बाद में 14 अक्तूबर 2021 को उसकी बेटी वहां से गायब हो गई । इसकी शिकायत आजाद नगर थाना में दर्ज है। इसकी सूचना उनको रिश्तेदारों से मिली। शिकायत में यह भी लिखा कि उनको पता चला कि उक्त पंकज बदमाश व आवारा किस्म का है । इस पर मुकदमे भी दर्ज है। पंकज नशे ? किस्म का है। आरोप लगाया कि पंकज ने उसकी लड़की को गायब या जान माल की हानि या उसके कोई अनहोनी ना कर दी हो। परिवार को जान का खतरा बताकर मांगी सुरक्षा इस मामले में जिले के एसपी को शिकायत दी गई है। आजाद नगर थाने में कई चक्कर काट चुकी है। पंकज उसे व उसके परिवार को केस वापस लेने और जान से मार देने की धमकी दे रहा है । उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और जान का खतरा बना है। इसलिए मांग है कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसके परिवार की सुरक्षा की जाए। उसकी लड़की को तलाश कर बरामद किया जाए। सुनवाई में कई मामले पहुंचे जिला सभागार में महिला जनसुनवाई के दौरान महिला से जुड़े घरेलू हिंसा या दहेज प्रताड़ना व मारपीट के कई मामले पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने पुलिस थानों में लंबित और प्रक्रियाधीन हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद जिले के कुल 68 मामलों की सुनवाई की, जिनमें से 25 हिसार जिले के थे ।
