कैथल (हिंस)। मुख्यमंत्री की रैली के दौरान भाजपा के कैथल विधानसभा से उम्मीदवार लीलाराम द्वारा खुद को गुंडा बताकर सुरजेवाला को चैलेंज करने के बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने भी पलटवार किया है। बुधवार को कैथल के एक निजी पैलेस में बेटे आदित्य सुरजेवाला के प्रचार के लिए आयोजित मातृशक्ति आशीर्वाद सम्मेलन में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा गुंडों की पार्टी है। यह अब साबित हो गया है। क्योंकि स्वयं भाजपा के विधायक भरे मच से मुख्यमंत्री की मौजूदगी में खुद को गुंडा बता रहे हैं और नायब सैनी उस पर तालियां बजा रहे हैं। अब कैथल की जनता को चुनना है कि वह भाजपा के गुंडों को चाहते हैं या फिर कांग्रेस की शराफत को लाना चाहते हैं। यह फैसला आगामी 5 अक्तूबर को जनता जनार्दन को करना है। आज पंचायत समिति के 17 सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कैथल में आदित्य सुरजेवाला को हर वर्ग का आशीर्वाद मिल रहा है। कैथल की जनता से अनुरोध है कि बिना किसी डर और भय के अधिक से अधिक मतदान करें और गुंडा तत्वों को शिकस्त दे । बता दें कि 30 सितंबर को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली में कैथल के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक लीलाराम गुर्जर ने भरे मंच सुरजेवाला को चेतावनी देते हुए अपने आप को सबसे बड़ा गुंडा बताया था। जब लीलाराम अपना संबोधन कर रहे थे उसे समय मंच पर हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद थे। जिन्होंने लीलाराम के इस संबोधन पर खूब तालियां भी बजाई थी ।