लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, चार पिस्तौल बरामद
चंडीगढ़ (हिंस) । पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने खरड़ से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसके पास से चार पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि ठोस सूचना के आधार पर एजीटीएफ की पुलिस ने लांडरा में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजिज के गेट के पास से हिसार के मांगली निवासी सचिन उर्फ बच्ची गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 4 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गिरोह के सदस्यों को लॉजिस्टिक्स सहायता और छुपने के ठिकाने मुहैया करवाता था । उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि सचिन और गिरोह के अन्य मैंबर अपने विदेशी हैंडलरों के इशारे पर सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे । एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल ने बताया कि सचिन बच्ची का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह पंजाब पुलिस को वांछित था। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और इस मॉडयूल से सम्बन्धित अन्य बरामदगियां और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।