
नगांव (निसं) । शनिवार व रविवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित लायंस जिला कांफ्रेंस में पूर्वोतर के 4 राज्यों के 670 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस कांफ्रेंस में वर्ष 2025 – 26 सत्र के लिए सर्वसम्मति से नगांव ग्रेटर लायंस क्लब के ललित कुमार कोठारी को गवर्नर के रूप में निर्वाचित किया गया। साथ ही डिमापुर से लायन डॉ. नीना दत्ता को प्रथम उप गवर्नर और गोलाघाट से लायन शंकर राउत का द्वितीय उप गवर्नर के रूप में चयन किया गया । ज्ञातव्य हो कि ललित कुमार कोठारी नगांव कि अनेकों सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। वे मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव के शाखाध्यक्ष, वनबंधु परिषद के सचिव पद पर आसीन होकर समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है और असम साहित्य सभा, नगांव टेनिस क्लब, श्री श्री बद्रवा थान परिचालन समिति और रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य हैं। मंगलवार को लायंस क्लब आफ नंगाव ग्रेटर में अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब के जिला 322 डी के अध्यक्ष चुने जाने पर नगांव के सभी लायंस क्लबों के सदस्यों ने लायन ललित कुमार कोठारी और उनकी कोर कमीटी के सभी सदस्यों का गर्मजोशी के साथ फुलाम गमोछा, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । लायन ललित कुमार कोठारी का अमेरिका के ओरलैंडो में आगामी जुलाई माह में शपथ ग्रहण होगा और उसके बाद डीस्ट्कृट 322 डी के मणिपुर, अरूणाचल, नगालैंड और असम की 75 क्लबों का दायित्व ग्रहण करेंगे । इस आशय की जानकारी लायंस क्लब आफ नगांव ग्रेटर के अनिल शर्मा ने दी।
