होजाई (निसं) । होजाई जिला के लामडिंग में रविवार को वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन की शाखा का गठन विधिवत संपन्न हुआ । स्थानीय आजाद हिंद लाइब्रेरी के सभागार में विशिष्ठ समाज सेवक रत्नेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. गुणेश्वर सईकिया, उप-सभापति दिलीप वर्धन, सहकारी सचिव नजरुल इस्लाम सहित कई पदाधिकारी व वरिष्ठ जन उपस्थित थे । प्रातः 11 बजे असम संगीत के साथ सभा का शुभआरंभ हुआ। सभा में उपस्थित लामडिंग के विधायक शिबू मिश्रा ने सभी उपस्थित वरिष्ठजनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लाडिंग शहर में वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन की शाखा के गठन प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों का हमें हमेशा सम्मान करना चाहिये। मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से समाज आगे बढ़ेगा। उन्होने भविष्य में वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। वहीं होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के सचिव अनुप कुमार बरठाकुर ने असम वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के संविधान के बारे में उपस्थितजनों को विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि वर्तमान में देश में 15 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के माध्यम से वरिष्ठजनों को मर्यादा पूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। तत्पश्चात आपसी विचारविमर्श के पश्चात् लामडिंग वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन की शाखा के गठन का सिद्धांत लिया गया जिसमें अध्यक्ष रत्नेश्वर राय, कार्यकारी अध्यक्ष सुवोध चक्रवर्ती, उप-सभापतिद्वय- देवाशीष गुप्त व विकाश ज्योति भट्टाचार्य, सचिव प्रदीप चंद्र शर्मा, सह-सचिव स्वपन पाल, सांगठनिक सचिव विमल पाल, वित – सचिव- अब्दुल जलील सहित 17 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन हुआ ।