लापता तीन भाईयों ने की 70 करोड़ की ठगी, हजारों महिलाओं ने किया घर पर हंगामा

नवादा (हिंस)। जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहस्यमय तरीके से गायब तीन भाइयों का स्कॉर्पियो मंगलवार को वाराणसी में बरामद किया गया है। 70 करोड रुपए ठगी कर भागने का आरोप हजारों महिलाओं ने लगाते हुए उसके घर का घेराव किया। थाने में लिखित सूचना देकर शीघ्र कार्रवाई की भी मांग की गई। नवादा के एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए विशेष दल का गठन कर दिया गया है जो बनारस जाकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस स्कॉर्पियो से तीनों भाई भागे थे, उसे स्कॉर्पियो को भी बनारस में बरामद कर लिया गया है। एसपी ने साफ तौर पर कहा कि महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की गई है। राशि हड़पने के नियत सहित तीनों भाई फरार हो चुके हैं। षड्यंत्रकारी की पत्नी मेहरुनिशा ने सिरदला थाना में आवेदन देकर पति सहित तीन भाईयों के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस महकमा सहित सिरदला, रजौली, मेसकौर और नरहट हिसुआ प्रखंडो में हड़कंप मच गया। एक साथ तीन भाई गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस में खलबली मच गई। तीनों भाइयों ने नवादा, नालंदा, शेखपुरा सहित कई जिलों के महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की है। एक-एक महिला को पांच बैंकों से कर्ज दिलाकर उसकी राशि हड़प ली है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम में शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम लापता तीनो भाईयों की टोह में जुट गए। पुलिस सूत्रों की माने तो शुरुआती जांच में पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट में काफी भिन्नता पायी गई। पीड़ित महिला अनुसार गाड़ी सहित तीनो लापता भाई पटना गए हुए थे। जबकि पटना शहर से पूर्व टोल प्लाजा पर जांच में गाड़ी समेत तीनो भाई पहुंचे ही नहीं है। सीडीआर मुताबिक तीनो भाई का अंतिम लोकेशन उतर प्रदेश के बनारस में पाया गया । जहां मोबाइल बंद बताया जा रहा है। हालांकि बनारस पुलिस के मुताबिक लापता तीनो भाई का गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र में वाराणसी- इलाहाबाद हाई वे के सर्विस लेन पर से लावारिस स्थिति में बरामद हुई है।पीड़ित परिजनों मुताबिक तीनो भाईयों का मोबाइल 18 अक्तूबर यानी ‘शुक्रवार से लगातार बंद आ रही है। 24 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है। परिजनों द्वारा दिया गया आवेदन मुताबिक जीपीएस से लैस बीआर 27-4668 नंबर की काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से शुक्रवार यानी 18 अक्तूबर को तीनो भाई सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गाँव स्थित घर से नरहट थाना क्षेत्र के शेखपुरा बाजार स्थित लाइफ स्पेस नामक अपनी दुकान के लिए निकला था। परिजनों मुताबिक कुछ देर के बाद शेखपुरा से भी उसी स्कार्पियो में सवार होकर तीनो भाई पटना के लिए प्रस्थान कर गया. देर शाम 09 बजे फोन करने पर बताया गया कि पटना से घर के लिए निकल चुके है। जो करीब 12 बजे रात्रि को तीनो भाई घर शेरपुर पहुंच जाएंगे। जिसके बाद से तीनो भाईयों का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। 19 तारीख की सुबह तक जब तीनो भाई घर नहीं पहुंचा और मोबाइल बंद ही मिला। तब परिजनों ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है। लगभग 3000 महिलाओं ने शेरपुर गांव तथा थेन पर हंगामा किया। तब कहीं ठगी का मामला उजागर हुआ ।

लापता तीन भाईयों ने की 70 करोड़ की ठगी, हजारों महिलाओं ने किया घर पर हंगामा
Skip to content