
गोलाघाट (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के विस्तार की घोषणा की है, जिसमें सीबीएसई से संबद्ध स्कूल, नर्सिंग और मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर शामिल होंगे। ये सुविधाएं जनता के कल्याण के लिए बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज गोलाघाट जिले के देरगांव में अकादमी के पहले चरण के पुनर्विकास के उद्घाटन समारोह के दौरान की, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे । शर्मा ने बताया कि यह लाचित बरफुकन के नाम पर स्थापित पहला बड़ा संस्थान है। लाचित बरफुकन अहोम सेना के महान सेनापति थे, जिन्होंने मुगलों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। मुख्यमंत्री ने अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से लाचित बरफुकन की विरासत को संरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अकादमी परिसर में एक कौशल प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा और भविष्य में एक पुलिस मेडिकल अकादमी खोलने की योजना है। मुख्यमंत्री, जो असम के गृह मंत्री भी हैं, ने राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षो में अपराधियों के दोषसिद्धि दर ( कनविक्शन रेट) में 5 फीसदी से 25 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, असम ने हाल ही में पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं, जो राज्य में सुरक्षा और सुशासन के बेहतर माहौल को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल अपराध दर, विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में गिरावट आई है, जो असम की प्रगति का प्रमाण है।
