गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को मुक्केबाज लवलीना बरगोहाईं को अपना पहला मुकाबला जीतने और | 2024 पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई |दी | बरगोहाईं ने महिलाओं की 75 किलोग्राम भारवर्ग के राउंड ऑफ 16 में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड को 5-0 से हराया। शानदार, लवलीना! क्या शुरुआत है। सुन्नीवा हॉफस्टैड के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबले में आपका प्रदर्शन बिल्कुल शानदार था । क्वार्टर | फाइनल के लिए शुभकामनाएं, चैंपियन ! मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया। इससे पहले दिन में शर्मा ने एक अन्य पोस्ट में लवलीना के ओलंपिक अभियान के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने लिखा कि असम की बेटी और बेहतरीन भारतीय मुक्केबाज @LovlinaBorgohai आज अपना # Paris 2024 अभियान शुरू कर रही हैं, क्योंकि वह प्रतिष्ठित #Olympics गौरव की ओर बढ़ने के लिए मुक्केबाजी रिंग में उतरेंगी। असम में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत लवलीना को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने भी बधाई दी। सिंह ने एक्स पर लिखा कि शुभकामनाएं @लवलीनाबरगोहाईं । हम सभी की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं। भगवान भला करें। मालूम हो कि लवलीना ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता ।