
महान बल्लेबाज सुनील गावसकर चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। गावस्कर ने फाइनल से ठीक पहले कहा कि रोहित को अति आक्रामक रुख अपनाने की जगह तकरीबन 25 से 30 ओवर तक बल्लेबाजी करनी चाहिये। गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित इस प्रकार खेलते हैं तो भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहेगी जिसका एक अलग प्रभाव पड़ेगा । गावस्कर ने कहा है कि रोहित को शुरुआ में तेजी से 25 से 30 रन बनाकर ही संतुष्ट नहीं होना चाहिये। इसकी जगह उन्हें करीब 25 ओवर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो टीम को लाभ होगा । गावस्कर ने कहा, अगर रोहित 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं, तो भारतीय टीम करीब 200 रनों तक पहुंच जाएगी। ऐसे में 50 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 350 या उससे अधिक पहुंच जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीम 9 मार्च को आमने सामने होगी. गावस्कर ने साथ ही कहा, उसे भी इस पर थोड़ा विचार करने की जरूरत है। आक्रामक तरीके से खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए समझदारी से काम लेना होता है। अगर वह ऐसा करता है, तो वह खेल दूसरी टीम से काफी दूर ले जा सकते हैं ।इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है। गावस्कर ने आगे कहा, मुझे लगता है। एक बल्लेबाज के रूप में क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं पर मेरा मानना है किआपको नहीं होना चाहिए।
