रोहतक में आशा वर्कर्स पर लाठी चार्ज के विरोध में कैथल में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

रोहतक में आशा वर्कर्स पर लाठी चार्ज के विरोध में कैथल में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

कैथल (हिंस)। रोहतक में बुधवार को आशा वर्कर्स पर लाठी चार्ज और उन्हें जेल भेजने के विरोध में गुरुवार को जिला भर की आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान आशा वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव कविता राणा व चरणजीत कौर ने कहा कि कल रोहतक में आशा वर्कर्स अपनी मांगो का ज्ञापन देश के गृहमंत्री को देना चाहती थी, क्योंकि हरियाणा सरकार उनकी 65 दिन की हड़ताल होने के बावजूद भी सुनवाई नहीं कर रही थी। उन्होंने रोहतक प्रशासन से यह भी अपील की थी कि उनके 2-3 प्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन दिलवा दिया जाए, लेकिन उनकी न सुनकर पुलिस प्रशासन ने उन पर बर्बरतापूर्ण कारवाही की । उन्हें घसीट-घसीट कर बसों में ठूंसा गया व गिरफ्तार करके जेल मे डाल दिया गया। रात के नौ बजे के लगभग छोड़ा गया। उनके छोटे- छोटे बच्चे घरों में कुलबुलाते रहे। बड़े बुजुर्गों का भी ख्याल न करते हुए परेशान किया गया। उन्होंने कहा इस प्रकार की घिनौनी कार्यवाहियों से आंदोलन नही रुकेगा । यूनियन की रीना खेड़ी, ममता सिरसल, अनीता पाई, रीटा हाबड़ी, सरोज प्रकाश कौल, सुमन उषा क्योड़क, कविता कांगथली ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार अब तक की सारी सरकारों से बढ़कर महिला व जनविरोधी साबित हुई है। इस सरकार का जनतंत्र मे कोई विश्वास नहीं है। इस अवसर पर प्रदर्शन को किसान नेता सतपाल आनंद, गुरनाम व रमेश ने भी संबोधित किया।

Skip to content