रुट की बल्लेबाजी देखकर उनका प्रशंसक बन गया हूं: विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबा जो रूट की प्रशंसा करते हुए कहा है उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी देखकर मैं उनका प्रशंसक बन गया हूं। रुट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले 2 मैचों में ही 3 शतक लगा दिये। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकार्ड भी तोड़ दिया और टेस्ट प्रारूप में सबसे अधिक 34 शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रूट को अब कुक के सबसे अधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 82 रनों की जरुरत है। विलियमसन ने कहा है कि वह रुट के अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ के भी बड़े प्रशंसक हैं पर रूट काफी समय से विशेष प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि वह जल्द ही कई बड़े रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे। जो आसान नहीं है। विलियमसन बोले, मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। केवल उनका ही नहीं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों विराट और स्मिथ का भ प्रशंसक हूं। कीवी टीम को अगले माह भारत में सीरीज खेलनी है जबकि उसका रिकार्ड भारतीय धरती पर का काफी खराब रहा है। इसी को लेकर विलियमसन ने कहा कि हमें एशिया में कई तरह से चुनौती मिलने वाली है पर एक टीम के रूप में हमारे लिए यह अहम है कि हम हालातों के अनुसार आगे बढ़ते रहें, अगले ढाई महीनों में जो अनुभव हमें मिलने वाले हैं उन्हें हासिल करें और इस दौरान बेहतर बनने का प्रयास करें ।

रुट की बल्लेबाजी देखकर उनका प्रशंसक बन गया हूं: विलियमसन
Skip to content