नलबाड़ी (असम) (हिंस) । असम के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (एसीबी) की टीम ने बुधवार को एक लाट मंडल (लेखपाल) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के आधिकारिक बयान में बताया गया है कि निदेशालय में एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सर्कल अधिकारी, मुकालमुआ राजस्व सर्कल, जिला- नलबाड़ी के कार्यालय में नयन डेका, लाट मंडल (लेखपाल) ने शिकायतकर्ता के म्यूटेशन संबंधी कार्यों के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। बाद में लाट मंडल 70 हजार रुपए देने पर काम करने को तैयार हो गया था। इस शिकायतकर्ता ने लोक सेवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निदेशालय से संपर्क किया। पुलिस के अनुसार सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी नयन डेका को दारांगीपारा स्थित उसके आवास से शिकायतकर्ता से रिश्वत के 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस संबंध में एसीबी थाने में मामला दर्ज किया गया है।