
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
लाहौरपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन से बेहद नाराज है और ये तय है कि वह टूर्नामेंट समाप्त होनेके बाद करीब पांच बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर सकता है। जिन बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है उनमें कप्तान मोहम्मद रिजवान के अलावा अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम भी शामिल हैं। पीसीबी को 29 साल के लंबे इंतजार के बाद मेजबानी मिली थी पर इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम शुरुआत में ही बाहर हो रही है। इससे क्रिकेट प्रशंसक बेहद गुस्से में हैं। पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारतीय टीम के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम के खराब प्रदर्शन की गाज सबसे पहले रिजवान पर गिरेगी। उनकी बल्लेबाजी और कप्तान बेकार रही। वह सही प्रकार की अंतिम ग्यारह भी नहीं उतार पाये जिससे उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं। वहीं बल्लेबाजी में वह के न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 रन बनाए और भारत के खिलाफ 46 रन बनाए। कीवी टीम के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट करीब 22 का था और भारत के खिलाफ 59 का। ऐसे में उनकी कप्तानी और जगह खतरे में है। वहीं स्टार बल्लेबाज बाबर की बात करें तो पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की टीम के खराब प्रदर्शन के लिए वह भी काफी हद तक जिम्मेदार रहे हैं । वह भारत के खिलाफ मैच में 30 रन भी नहीं बना पाये। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली जिससे टीम के लिए लक्ष्य तक पहुंचना असंभव हो गया ये भी आरोप लगे हैं कि बाबर टीम से ज्यादा अपने लिए खेलते हैं। इसके अलावा तेजे गेंदबाज हारिस रऊफ भी बोर्ड के निशाने पर हैं। रऊफ आज से दो-तीन साल पहले तक बड़े खतरनाक तेज गेंदबाज माने जाते थे पर अब वह सबसे अधिक रन लुटाते हैं। वह हर मैच में करीब 8 की रन रेट से रन लुटाते हैं। वहीं काफी कम विकेट लेते हैं। उफ के अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी बाहर किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ नसीम को एक विकेट मिला, वहीं भारत के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। उनकी गेंदबाजी बेहद साधारण रहीं। स्विंग और रफ्तार नहीं होने से अब वह टीम के लिए उपयोगी नहीं रहे। इसके अलावा नये बल्लेबाज तैयब ताहिर को तेजी से रन बनाने के लिए टीम में जगह दी गई थी पर वह इसमें विफल रहे । न्यूजीलैंड के खिलाफ वह 1 रन जबकि भारत के खिलाफ केवल 4 रन ही बना पाये ।
