रामलला का भव्य मंदिर देख शहीद रामभक्तों की आत्माएं होंगी खुश : स्वाती सिंह

लखनऊ ( हिंस) । वह रात दो नवम्बर की थी, जब सत्ता के मद में चूर उप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने जब एक वर्ग को खुश करने के लिए कार सेवकों पर गोलियां चलाने का निर्देश दिया था। इससे सैकड़ों कार सेवक शहीद हो गए थे। यही नहीं इससे पहले 30 अक्तूबर को भी कुछ कार सेवकों शहादत दी थी। आज उन सबकी आत्माएं भव्य रामलला के मंदिर को देखकर खुश हो रही होंगी। ये बातें भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कही। उन्होंने शहीद रामभक्तों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी हजारों रामभक्तों को मारने की दोषी है। उसे भगवान राम कभी माफ नहीं कर सकते। मंदिर के सामने ही दो सगे भाइयों शरद कोठारी और राम कुमार कोठारी को मार दिया गया था। आस्था पर सपा ने जबरदस्त चोट पहुंचाया और आज बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से सपा घबरा रही है। इसी माह होने वाले उपचुनाव में भी जनता समाजवादी पार्टी को करारा जवाब देने जा रही है । स्वाती सिंह ने कहा कि कार सेवकों की आत्माएं सपा को खोखला कर देंगी। एक दिन ऐसा आएगा, जब सपा का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। आज सपा बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से घबरा रही है। आने वाले समय में यह नारा सिद्ध होगा। पूरा बहुसंख्यक समाज एकजुट होकर एक परिवार की पार्टी को नकार देगी। आने वाले उपचुनाव भी सपा की करारी हार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि रामलला की मूर्ति आज गर्भगृह में स्थापित होकर रामभक्तों को आशीर्वाद दे रही है। केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर रामभक्त हैं। इसी कारण देश और प्रदेश में विकास चतुर्दिक हो रहा है। यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता। यही कारण है कि विपक्ष में घबराहट है, जिसके कारण ऊल-जलूल के भाषणबाजी करते हैं। इसे जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। उनके झांसे में नहीं आने वाली है ।

रामलला का भव्य मंदिर देख शहीद रामभक्तों की आत्माएं होंगी खुश : स्वाती सिंह
Skip to content