गुवाहाटी (हिंस) । असम सरकार ने राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण (एसएसएसए) का गठन करेगी। यह विद्यालयों का निरीक्षण करने, उनकी स्थिति का आकलन करने और निर्धारित शर्तों के आधार पर उन्हें ग्रेड देने के लिए जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यालयों के लिए ग्रेडिंग प्रणाली की आवश्यकता थी । अब सभी विद्यालय एसएसएसए ढांचे के अंतर्गत आएंगे। जब हम विद्यालयों को वर्गीकृत करेंगे, तो हम जान पाएंगे कि हमें किन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है और उन क्षेत्रों में कैसे हस्तक्षेप करना है । राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नाक) के मॉडल से प्रेरित होकर असम सरकार उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन करने के लिए एसएसएसए गठित करेगी। यह स्कूली शिक्षा के लिए एक समान ढांचा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हम उच्च शिक्षा में नाक के बारे में जानते हैं । हमारे सभी कॉलेजों का नाक ने मूल्यांकन किया है। इसी तरह, स्कूली शिक्षा के लिए एसएसएसए होगा । हम नाक जैसा ढांचा तैयार करना चाहते हैं ।