रंगिया (विभास) । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रंगिया महकमा सिविल अस्पताल में आरोग्य रथ नामक एक एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई। जिसका आधिकारिक उद्घाटन राज्यसभा के सांसद भुवनेश्वर कलिता ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कामरूप जिले में अब तक चार आरोग्य रथ लॉन्च किए गए हैं। कामरूप जिले के कमलपुर, हाजो और जालुकबारी के बाद रंगिया में भी जनता की सेवा में इसका शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए बिस्तर पर पड़े मरीजों के घर में जाकर चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे । और लोगों से इसके लाभ उठाने का उन्होंने आग्रह किया। उद्घाटन अस्पताल के उप-अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वैश्य, चिकित्सक डॉ. त्रैलोक्य नाथ, स्वास्थ्य व सामाजिक कार्यकर्ता अमूल्य वैश्य सहित नर्सों और कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया जिसका संचालन मामोनी सैकिया ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उद्घाटन कर्ता व राज्य सभा के सांसद भुवनेश्वर कलिता का अस्पताल की ओर से फुलाम गामोछा और जापी से अभिनंदन किया गया।