राज्यपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोत्साहन योजना : युवाओं को सशक्त बनाने की पहल

राज्यपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोत्साहन योजना : युवाओं को सशक्त बनाने की पहल
राज्यपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोत्साहन योजना : युवाओं को सशक्त बनाने की पहल

गुवाहाटी (हिंस) । असम के राज्यपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत बुधवार को गुवाहाटी में प्रथम चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। नरंगी कैंट स्थित नवदीप हॉल में हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में 250 एनसीसी कैडेटों (लड़के और लड़कियां ) ने भाग लिया। यह योजना राजभवन, असम द्वारा संकल्पित और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) असम के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। इसका उद्देश्य राज्य के 35 जिलों के छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करना है। प्रधानमंत्री के एक भारत-श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत के विजन से प्रेरित इस अभियान का मुख्य जोर बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा खतरों, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद, सीमाओं की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर है। इसका आयोजन 60वीं असम गर्ल्स बटालियन एनसीसी, गुवाहाटी द्वारा किया गया, जिसमें सभी एनसीसी इकाइयों के कैडेटों ने भाग लिया। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गुवाहाटी और एनसीसी निदेशालय (पूर्वोत्तर क्षेत्र) के पर्यवेक्षण में इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। सेना भर्ती कार्यालय, गुवाहाटी ने एनडीए और एसएसबी परीक्षा की तैयारी पर मार्गदर्शन दिया, जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), गुवाहाटी आपदा प्रबंधन पर सत्र लिया। साइबर सुरक्षा सेल, साइबर पुलिस स्टेशन, गुवाहाटी ने साइबर सुरक्षा जागरूकता पर जानकारी दी और विंग कमांडर विकास बरगत (नाइबस अकादमी) ने सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किए। कैडेटों ने इन विशेषज्ञ सत्रों से प्राप्त ज्ञान के प्रति उत्साह और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उन्हें सशस्त्र बलों में करियर की संभावनाओं की समझ बढ़ी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व को भी गहराई से समझने का अवसर मिला । यह आयोजन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गुवाहाटी और 60 असम गर्ल्स बटालियन एनसीसी के समर्पित प्रयासों से सफल हुआ, जिसमें राजभवन, असम का पूर्ण सहयोग रहा।

राज्यपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोत्साहन योजना : युवाओं को सशक्त बनाने की पहल
राज्यपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोत्साहन योजना : युवाओं को सशक्त बनाने की पहल