
जयपुर ( हिंस) । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में हो रहे अवैध खनन और बजरी की लूट के लिए भजनलाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि माफियाओं को भाजपा सरकार से संरक्षण प्राप्त है, जो अब पूरी तरह उजागर हो चुका है । डोटासरा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि राजस्थान में अवैध खनन और बजरी की लूट के लिए कोर्ट, कानून और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रदेश के पहरेदार ही हिस्सेदार बनकर माफियाओं से राज्य को छलनी करा रहे हैं और राजस्थान की संपदा लूटरहे हैं । उन्होंने लिखा कि हाईकोर्ट कहता है कि पुलिस और खान विभाग की शह पर अवैध खनन हो रहा है। कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी तो अब सीबीआई कहती है कि राजस्थान पुलिस सहयोग नहीं कर रही । सरकार के कैबिनेट मंत्री कहते हैं कि राज्य में हर दिन सात करोड़ की बजरी चोरी हो रही है। माफिया पुष्पा बनकर अवैध खनन की रीलें अपलोड कर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।
