
जयपुर (हिंस) । राजधानी जयपुर में मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और अदाकारा सिमरन खान स्टार राजस्थानी म्यूजिक वीडियो एल्बम सांग चोखो भरतार लांचिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गाने के लीड आर्टिस्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी साझा की। चोखो भरतार ने इंस्टाग्राम पर रिलीज से पहले ही टॉप ट्रेंडिंग में जगह बना ली, जिससे यह नया रिकॉर्ड स्थापित करने में सफल रहा। यह गाना एक शादीशुदा महिला के अपने पति के प्रति प्रेम और प्रशंसा को दर्शाता है, जो राजस्थानी संस्कृति और बॉलीवुड स्टाइल का अनूठा संगम है। प्रोड्यूसर हाफिज बैग ने बताया कि इस सांग की शूटिंग डिवाटेल्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले जयपुर में संपन्न हुई है। यह पहला ऐसा गीत है, जिसमें बॉलीवुड और राजस्थानी लोकगीत की शैली को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है। अरबाज खान ने राजस्थानी लोक कला को अपनाते हुए अपने अभिनय के माध्यम से इसे जीवंत बना दिया है।
