राजनीतिक लाभ के लिए आंबेडकर का इस्तेमाल किया बेशर्म पार्टी है कांग्रेस : सीएम

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा शर्मा ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को बेशर्म पार्टी कहा और आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ की खातिर कांग्रेस बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल कर रही है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने नेहरू परिवार के नेताओं के नाम पर अनगिनत योजनाओं को शुरू किया। कई संस्थानों की स्थापना की। मगर बाबासाहेब के नाम पर किसी संस्थान की स्थापना नहीं की। हिमंत विश्वा शर्मा ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि शुरू क्या आपने बाबासाहेब के नाम पर एक योजना की ? विश्वविद्यालय तो छोड़िए, क्या उनके नाम पर एक स्कूल का नाम भी रखा ? शर्मा ने आगे कहा कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि कल से पहले राजीव भवन में बाबा साहेब की कोई तस्वीर थी ? मैं 22 साल तक कांग्रेस में था । मैंने राजीव भवन में कभी उनकी कोई तस्वीर नहीं देखी। असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस को कोई शर्म नहीं है। जिस पार्टी ने आपातकाल लगाया, संविधान को खत्म किया लोकतंत्र की हत्या की, वही कांग्रेस संविधान के नाम पर जुलूस निकाल रही है। अगर उन्हें बेशर्म कहा जाए तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। शर्मा ने कहा कि मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में आंबेडकर जयंती मनाई गई। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने आंबेडकर की प्रतिमा या चित्र पर माल्यार्पण कब से शुरू किया। हिमंत शर्मा ने कहा कि जब बाबासाहेब ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था, तब कहा गया था कि देश को नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि आपने दुनिया में सभी को भारत रत्न दिया। मगर बाबासाहेब को क्यों नहीं ? आज सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने के लिए बाबासाहेब की स्मृति, विचारधारा और बलिदान को हथियार बनाया जा रहा है। शर्मा ने पूछा कि इंदिरा गांधी बाबासाहेब की प्रतिमा पर कब थीं । राहुल गांधी कब गए? क्या उन्होंने कभी देश को बताया कि संविधान बनाने में बाबासाहेब ने क्या भूमिका निभाई थी ? क्या कांग्रेस को आज कोई शर्म है ? शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नाटक और नौटंकी में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि आपकी नौकरी मुंबई में फिल्म जगत में है। मगर लोगों के दिलो-दिमाग में कभी नहीं रह पाएंगे। लोग अच्छी तरह जानते हैं कि आपने 75 साल तक बाबासाहेब को कैसे नजरअंदाज किया।

राजनीतिक लाभ के लिए आंबेडकर का इस्तेमाल किया बेशर्म पार्टी है कांग्रेस : सीएम
Skip to content