राजगढ़ः एम्बूलेंस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
राजगढ़, 28 अक्टूबर (हि.स.)। ब्यावरा- सिरोंज राजमार्ग पर सुठालिया थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ग्राम बिसोनिया जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार एम्बूलेंस वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके पति को गंभीर चोटें लगी साथ ही बच्चा चोटिल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और वाहन चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। थानाप्रभारी अनिल राय के अनुसार ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग स्थित ग्राम बिसोनिया जोड़ के समीप ब्यावरा से सुठालिया तरफ जा रहे एम्बूलेंस वाहन क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 2398 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विद्याबाई (30)पत्नी नौरंगसिंह वर्मा निवासी बेड़ावे की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चालक पति नौरंगसिंह वर्मा (35) साल को गंभीर चोटें लगी साथ ही दो-तीन माह के बच्चे को मामूली चोटें आई है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि पति-पत्नी सहित बच्चा ग्राम बेड़ावे से सुठालिया तरफ जा रहे थे इसी दौरान ग्राम बिसोनिया जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।