रांची के लाह कोठी के पास कारोबारी को मारी गोली, रिम्स में भर्ती
रांची, 12 दिसंबर (हि.स.)। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी के पास सोमवार की रात अपराधियों ने गोपाल श्रीवास्तव ति को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को रिम्स में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने और क्यों चलाई है।
बताया जाता है कि गोपाल श्रीवास्तव का कोतवाली थाना के नजदीक हेलमेट और टायर का दुकान है। वह लाहकोठी, रातू रोड में अपोलो फार्मा में दवा लेने गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। एक गोली हाथ में लगी, वहीं दूसरी पीठ में गोली लगी है।