रंगिया (विभास) । रंगिया सम – जिला के अंतर्गत बरमुरा गांव के खानापाड़ा सुबुरी नामघर परिसर में सोमवार को असम अनुसूचित जाति (एससी) कल्याण अधिकारी के माध्यम से असम सरकार की पांच लाख रुपए की राशि के अनुदान से बनाए जाने वाले एक सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। जोकि महकमा अनुसूचित जाति विकास बोर्ड के अध्यक्ष जादव रुआ एवं बोर्ड के सदस्य रिंकू वैश्य द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अजान बैश्य एवं अमूल्य बैश्य ने किया। इस मौके पर ग्राम विकास समिति के सलाहकार गोलोक चंद्र बैश्य, समिन्द्र नाथ बैश्य एवं अध्यक्ष तरूण चंद्र बैश्य ने भाषण प्रदान किया। इस आयोजन में ग्राम विकास समिति के पदाधिकारियो सहित, सुबुरि के कई लोग उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम विकास समिति द्वारा असम सरकार और अनुसूचित जाति कल्याण संचालक साथ ही रंगिया महकमा अनुसूचित जाति विकास बोर्ड के अध्यक्ष और रंगिया महकमा सिविल अस्पताल के उप-अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वैश्य को हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। बैठक में गोलोक वैश्य, समिन्द्र नाथ वैश्य, तरूण चंद्र वैश्य और अमूल्य वैश्य ने भाषण दिया । अनुदान अस्पताल के उप-अधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वैश्य और कर्मचारी अमूल्य वैश्य एवं धीरेन वैश्य के अथक प्रयास से प्राप्त हुआ होने की बात अध्यक्ष द्वारा बताई गई।