
रंगिया / उदालगुड़ी/कोकराझाड़ (विभास)। राज्य के अन्य क्षेत्रों के साथ रंगिया सम जिले में भी बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को समारोहपूर्ण रूप से अनुमोदन पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर रंगिया शिव मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रंगिया के विधायक भवेश कलिता, रंगिया सम-जिला आयुक्त देवाशीष गोस्वामी, रंगिया पौर सभा के अध्यक्ष अमरेंद्र लहकर, सामाजिक कार्यकर्ता रातुल शर्मा सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रंगिया निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कुल दस लाभार्थियों को आधिकारिक तौर पर अनुमोदन प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर विधायक कलिता ने अपने भाषण में कहा कि राज्य भर में तीन लाख अट्ठासी हजार लाभार्थियों को जिसमें रंगिया निर्वाचन क्षेत्र में लगभग छ हजार लाभार्थियों को आज स्वीकृति पत्र वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और भी अधिक बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराएं जाएंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री का भाषण सुनाया गया। इस कार्यक्रम में रंगिया निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के हजारों लोगों ने भाग लिया। कोकराझाड़ से हमारे संवाददाता के अनुसार कोकराझाड़ जिले के दोतमा ब्लॉक कार्यालय के परिषद में आज पीएमवाई योजना अनुमोदन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह राज्य के विभिन्न प्रांतों के साथ- साथ आज हिताधिकारियों के बीच दोतमा में विधायक रविराम नार्जारी, बीटीसी के कार्यकारी सदस्य सजल सिंह, बीटीसी के एमसीएलए प्रकाश बसुमतारी ने पीएमवाई योजना का अनुमोदन पत्र वितरण किया। वहीं बीटीसी के पांच जिलों में कुल 320922 हिताधिकारियों के बीच पीएमवाई योजना का अनुमोदन पत्र वितरण किया गया। वहीं कोकराझाड़ जिले में 110583 हिताधिकारियों के बीच पीएमवाई योजना का अनुमोदन पत्र वितरण किया गया। उदालगुड़ी से हमारे संवाददाता के अनुसार राज्य के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ बुधवार को उदालगुड़ी जिले के दिमाकुची में भेड़गांव क्षेत्र के 1740 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को पीएमवाई योजना आवंटन पत्र वितरित किए गए। डिमाकुची बाजार गृह प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में असम विधानसभा के अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस दौरान उन्होंने भाषण प्रदान करते हुए कहा कि इस योजना के तहत आवंटित धन राशि सीधे लाभार्थियों के अकाउंट में जाएगा। इसमें कोई भी ठेकेदारी प्रथा नहीं रहेंगी। इस मौके पर कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त पुलक पाटगिरि, बीटीसी के ईएम दाऊबाईसा बोड़ो, खैराबाड़ी क्षेत्र के पारिषद भवेन्द्र बोड़ो, सहायक आयुक्त अंशुमान हजारिका सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।
