रंगिया (विभास) । अखिल भारतीय ढांढणवाली टीडा गेला दादीजी का 25वां रजत बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में अखंड भारत भ्रमण हेतु दिव्य ज्योत यात्रा का श्री रथ दिनांक 11 से प्रस्थान हो चुका है। ज्योत रथयात्रा का दिसंबर को सिलीगुड़ी बंगाईगंव, उदालगुड़ी, नौगांव, गुवाहाटी से होते दिसंबर को सुबह 10 दिसंबर को ढांढण धाम | पूर्वोत्तर क्षेत्र में दिव्य आगमन दिनांक 19 में प्रवेश करते हुए इटानगर, डिब्रूगढ़, हुए आगामी 26 बजे रंगिया पहुंचेगा । समाजबंधु रमेश बजाज और मुकेश बजाज द्वारा बताया गया है कि उक्त यात्रा श्री रथ का दिनांक 26 दिसंबर, गुरुवार को रंगिया नगरी में भव्य स्वागत किया जाएगा। सुबह 10 बजे श्री रथ का स्वागत एवं अल्प विश्राम स्थान श्री श्रीराधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। वहीं दोपहर 12:15 बजे मंदिर प्रांगण से रंगिया राष्ट्रीय राजमार्ग तक श्री रथ का भव्यतापूर्ण शोभा यात्रा के साथ लबाड़ी के लिए प्रस्थान कराया जाएगा। इस मौके पर श्री टीडा गेला दादी परिवार, रंगिया द्वारा सभी भक्तों के साथ साथ समस्त सनातन धर्मावलंबियों को उपरोक्त स्वर्णिम आयोजन में सपरिवार पधारने का निवेदन किया गया है।