रंगिया में लोकनृत्य की कार्यशाला 21 मार्च से

रंगिया में लोकनृत्य की कार्यशाला 21 मार्च से
रंगिया में लोकनृत्य की कार्यशाला 21 मार्च से

रंगिया (विभास)। रंगिया के सांस्कृतिक शिक्षण संस्थान लोक कृष्टि कला केंद्र द्वारा हरवर्ष की तरह इसबार भी रंगाली बिहू के मौके पर लोकनृत्य की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पिछले ग्यारह वर्षो की सफलता के साथ इसबार इसका आयोजन आगामी 21 मार्च से 30 मार्च तक 10 दिवसीय कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। रंगिया के बीचों बीच स्थित संगम संघ मैदान प्रांगण में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में आमंत्रित अभिज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा बिहू हुसोरी, बिहू नृत्य और जेंग बिहू का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकार बोर बिहुआ गौतम दास, बिहुआ रूपम डेका, कंदर्प दास, रंग बसंत रानी – 2022 तथा नामोनी बोआरी – 2024 अनन्या फूकन, बिहूवती डिंपी हालोई, दीपिका रॉय सहित सह-प्रशिक्षक देवाशीष दास, राहुल नाथ, रक्तिम कश्यप, हेमंत राजवंशी उपस्थित रहेंगे। बताया गया है कि कार्यशाला के अंतर्गत रोजाना दोपहर 3.30 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें 6 वर्ष व इससे अधिक आयु के प्रशिक्षार्थी भाग ले सकेंगे। आयोजकों द्वारा कार्यशाला में शामिल होने के लिए इक्षुक प्रशिक्षार्थियों को शीघ्र ही प्र – पत्र संग्रह कर उसे जल्द से जल्द जमा करने का आग्रह किया गया है। जानकारी दी गई है कि प्रपत्र रंगिया बाजार शिव मंदिर के पास स्थित रंगरूप नामक प्रतिष्ठान से सुबह 10 बजे से संग्रह किया जा सकेगा ।

रंगिया में लोकनृत्य की कार्यशाला 21 मार्च से
रंगिया में लोकनृत्य की कार्यशाला 21 मार्च से
Skip to content