रंगिया (निसं)। यह पहली बार है कि रावण दहन कार्यक्रम रंगिया में आयोजित किया गया है। रंगिया शिव मंदिर बारोवारी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक भवेश कलिता ने समाज की बुरी ताकतों के प्रतीक रावण का दहन किया। विधायक ने रावण दहन कार्यक्रम से समाज से बुरी ताकतों के उन्मूलन की कामना की। समारोह में अनगिनत लोगों की उपस्थिति से विधायक प्रभावित हुए। इस अवसर पर रंगिया सम जिला आयुक्त, रंगिया पौरसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूजा समिति के अधिकारियों के अलावा प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।