रंगिया (विभास)। सेवा भारती पूर्वांचल, असम के सौजन्य से तथा रंगिया की अग्रणी स्वेच्छासेवी संस्था साधना के सहयोग से वार्ड नं- 5 (शांतिपुर) स्थित श्रीमंत शंकरदेव सत्र के नाम घर प्रांगण में रविवार को प्रेरणा योग केंद्र नामक एक नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का उद्घाटन सेवा भारती पूर्वांचल, असम योग विभाग के अध्यक्ष तथा स्वेच्छा सेवी संस्था साधना के सचिव योगाचार्य ज्योतिष कलिता ने किया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पुव कामरूप महाविद्यालय के अवसर प्राप्त अध्यापक व समाजसेवी पविन कलिता ने किया तथा इसका संचालन जाने माने अधिवक्ता व योग विद देवजीत सैकिया ने किया। कार्यक्रम में योग शिक्षक कवीन्द्र नाथ डेका, सुजीत चक्रवर्ती, संघमित्रा चौधरी और अस्विनी दास उपस्थित रहे जिन्होंने योग के अपने अनुभव साझा करने के अलावा योग अभ्यास के लाभों का वर्णन किया । बताया गया है कि अब रोजाना प्रातः 5.30 बजे इस योग केंद्र में नियमित योगाभ्यास कराया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए प्रेरणा योग केंद्र की ओर से सभी से अनुरोध किया गया है।