रंगिया में अभामामस ने किया महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन

रंगिया (विभास)। देश के विभिन्न स्थानों के साथ- साथ रंगिया में भी अग्रवाल समाज के संस्थापक तथा भगवान श्री राम के वंशज महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बृहस्पतिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। अग्रणी स्वयंसेवी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में इसका आयोजन स्थानीय श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में महाराजा अग्रसेन का भव्य दरबार सजाया गया। संध्या 7 बजे सर्वप्रथम गणेश बंदना के साथ यजमान श्री महेश लुंडिया एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा पूजा मंदिर के पुजारी श्री गोपाल शर्मा और पंडित श्री महेश शर्मा ने पूरे विधि विधान के साथ करवाई। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान की ज्योत प्रज्ज्वलन और आरती का आयोजन किया गया। सभी भक्तों ने महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी का जयकारा लगाया तथा आरती में शामिल होकर अपने कुल देवता का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान श्री श्री महाराजा अग्रसेन जी को भोग अर्पण करने के पश्चात सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। समिति की सभी सदस्याओं ने पारम्परिक मारवाड़ी वेशभूषा का परिधान कर कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही स्थानीय समाजबंधुओ ने भी कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे सनातन मारवाड़ी समाज के समक्ष हुआ यह तृतीय वार्षिक कार्यक्रम एक सफल महोत्सव बना। कार्यक्रम में प्राची सिकरिया, अरुणा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, पायल लुंडिया, सोनम सिकारिया, शिखा अग्रवाल सहित सभी का भरपूर सहयोग रहा।

रंगिया में अभामामस ने किया महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन
Skip to content