रंगिया (विभास) । अखिल भारतीय ढांढणवाली टीडा गेला दादीजी की दिव्य ज्योत यात्रा का श्री रथ भारत का भ्रमण करते हुए गुरुवार को सुबह 10 बजे रंगिया पहुंचेगा। स्थानीय श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री रथ का स्वागत एवं अल्प विश्राम होगा। वहीं दोपहर 12:15 बजे मंदिर प्रांगण से रंगिया राष्ट्रीय राजमार्ग तक श्री रथ को भव्यतापूर्ण शोभा यात्रा के साथ लबाड़ी के लिए प्रस्थान कराया जाएगा। इस मौके पर श्री टीडा गेला दादी परिवार, रंगिया द्वारा सभी भक्तों से उपरोक्त समय पर उपस्थित होकर अपनी भक्ति एवं सेवाएं अर्पित करने की कामना की गई है।